WhatsApp, आ गया नया फीचर-अब दो फोन पर चलेगा एक ही WhatsApp| ऐसे करेगा काम
×

Govtsarkarivacancy

WhatsApp New features, आ गया नया फीचर-अब दो फोन पर चलेगा एक ही WhatsApp| ऐसे करेगा काम

WhatsApp New features, आ गया नया फीचर-अब दो फोन पर चलेगा एक ही WhatsApp| ऐसे करेगा काम

By Interestingfacts / May 10, 2022 / Latest News

खास बात है। कि इसके जरिए आप भी एक सेकेंडरी डिवाइस को प्राइमरी फोन की तरह जोड़ सकते हैं। यानी इसे आसान भाषा में समझें तो आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ दो स्मार्टफोन पर चला पाएंगे। जानें डिटेल्स

व्हाट्सएप (WhatsApp) एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इससे कम्पैनियन मोड नाम दिया गया है। यह कुछ हद तक multi-device फीचर जैसा ही लगता है। लेकिन खास बात है। कि इसके जरिए आप भी एक सेकेंडरी डिवाइस को प्राइमरी फोन की तरह जोड़ सकते हैं। यानी इसे आसान भाषा में समझें तो आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ दो स्मार्टफोन पर चला पाएंगे।

मल्टी डिवाइस सपोर्ट से किस तरह से अलग है ?

आप को बता दें कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही अपने सभी यूजर्स के लिए मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर को भी जारी किया है। इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप अकाउंटो  को चार अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि बाकी डिवाइस पर आप व्हाट्सएप वेब वर्जन ही चला पाएंगे। यानी इसे दूसरे फोन पर व्हाट्सएप पर इस्तेमाल करना अभी तक मुश्किल है।

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप कम्पैनियन मोड फीचर (Companion Mode Feature) की टेस्टिंग कर रहा है। इसके जरिए आप को व्हाट्एस अकाउंट के साथ एक सेकेंडरी डिवाइस को लिंक किया जा सकता है। फीचर को सबसे पहले अप्रैल महीने में देखा गया था। और अभी इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने आ गई हैं।

वेबसाइट पर एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया देता है।  जिसमें यूजर को कम्पैनियन मोड से जुड़ी एक चेतावनी दी जा रही है। इसमें बताया गया है।  कि अगर आपके फोन में पहले से कोई व्हाट्सएप अकाउंट चालू  हो तो और आप फोन को सेकेंडरी डिवाइस के रूप में किसी और अकाउंट से जोड़ेंगे तो वर्तमान अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा।

Source





You may also like


Add Comment

Leave a Comment