REET Level 1: Demand to exclude dual qualification holders
×

Govtsarkarivacancy

REET Level 1: Demand to exclude dual qualification holders in the same session intensified, unemployed saw this big allegation

REET Level 1: Demand to exclude dual qualification holders in the same session intensified, unemployed saw this big allegation

By Interestingfacts / Apr 28, 2022 / Latest News

REET Level 1: समान सत्र में दोहरी योग्यता धारियों को बाहर करने की मांग तेज, बेरोजगारों ने लगाया ये बड़ा आरोप देखे 

 

रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 1 की कटऑफ और चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बादअब प्रदेश के बेरोजगारों ने समान सत्र में दोहरी योग्यता धारीयो को बाहर करने की मांग की  है. 

Jaipur: रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 1 की कटऑफ और पास होने वाले  अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद अब प्रदेश के बेरोजगारों ने एक ही सत्र में  दोहरी योग्यता धारी अभ्यर्थियों को बाहर करने की मांग की  है. पहले जहां बांसवाड़ा में समान सत्र में दोहरी योग्यता का मामला सामने आने के बाद विभाग की ओर से दोबारा  जांच हुई  तो अब उदयपुर में भी कुछ अभ्यर्थियों की समान सत्र में दोहरी योग्यता का मामले सामने आ रहे  है, जिसके बाद अब परीक्षा से जुड़े अभ्यर्थियों ने सभी जिलों में एक ही साल में दोहरी योग्यता के मामलों की गहनता से जांच के बाद ऐसे अभ्यर्थियों को सूची से बाहर करने की मांग की है 

गौरतलब है की चयनित वयक्तियो  की सूची में अब समान सत्र में दोहरी योग्यता का मामला तेजी पकड़ने लगा है. प्रदेश के बेरोजगारों ने कहा  है कि चयनित सूची में शामिल बहुत  अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने एक ही  सत्र में दो योग्यता हासिल की है. 

 

 जानिए क्या ह पूरा मामला -

लेवल 1 में चयनित सूची से वंचित रहे राजवीर और लड़की शीला मीणा ने कहा  है कि "पहले तो बांसवाड़ा और उसके बाद उदयपुर से  ऐसा मामला सामने आ चुका है जिसमें अभ्यर्थियों की दोहरी योग्यता के अनेक झूठे मामले सामने आए हैं. इसके लिए हमने बीकानेर निदेशालय, मुख्यमंत्री कार्यालय और उच्च अधिकारियों को भी  ज्ञापन  सौंपे हैं, लेकिन अभी तक भी इस मांग पर कोई कठोर संज्ञान  नहीं लिया गया है. इसलिए शिक्षा विभाग से निवेदन  है कि जल्द से जल्द एक सत्र में दोहरी योग्यता धारी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों को फिर से सत्यापन किया जाये तथा  ऐसे अभ्यर्थियों को सूची से बाहर करे 

 





You may also like


Add Comment

Leave a Comment