MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और..
×

Govtsarkarivacancy

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022: Check MP Board 10th and 12th results here, who is topper in 10th class

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022: Check MP Board 10th and 12th results here, who is topper in 10th class

By Interestingfacts / Apr 29, 2022 / Latest News

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे यहां चेक करें, 10वीं में जाने कौन है टोपर 

 

MP Board 10th 12th Result 2022 Sarkari result : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (MPBSE)  के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड के नतीजे आज सबसे पहले चेक किए जा सकेंगे। 

 

MP Board 10th 12th Result 2022 Sarkari result : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (MPBSE)  के नतीजे आज घोषित हो चुके हैं। यहां देखें एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम- 

कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने टॉप किया है। दोनों ने 496 नंबर हासिल किए हैं।एमपी बोर्ड के इतने अधिक संख्या में स्टूडेंट्स को देखते हुए  ने रिजल्ट दिखाने की व्यवस्था की है, जिससे स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकेंगे। 12वीं में आर्ट्स में सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है। साइंस-मैथ्स ग्रुप में श्योपुर की प्रगति मित्तल (494 अंक) ने और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू से शिवहरे (480 अंक) ने टॉप किया। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल (491अंक) ने टॉप किया है। इसके साथ ही mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं। रिजल्ट को लेकर हो रही हैं तैयारियां, नतीजे जल्द से जल्द जारी कर दिए जाएंगे। कोरोना के कारण दो साल पढ़ाई न होने के बाद इस साल परीक्षा हुई हैं और सभी स्टूडेंट्स के अंक और मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। एमपी बोर्ड जुलाई-अगस्त के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र इस रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे, वह इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। 10वीं 12वीं के नतीजे मोबाइल पर पाने के लिए अभी नीचे दिए गए लिंक पर रजिसटर्ड कर लें। 

एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से लेकर 10 मार्च के बीच आयोजित की थी। यह  दूसरा ऐसा मौका है जब 10वीं और 12वीं का परिणाम  एक साथ जारी किया जा रहा है। आगे वर्ष 2022 की 10वीं की परीक्षा बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के आधार पर आयोजित होगी। इसमें  छह में से पांच विषयों का रिजल्ट तैयार किया जाता है।  

स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिणाम की घोषणा करेंगे। इस साल राज्य में लगभग 19 लाख छात्र कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। 

 

मोबाइल में कैसे देखे रिजल्ट ?

एमपी बोर्ड का कहना है कि विद्यार्थी  मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते है । इसके लिए उन्हें  गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE App या MP मोबाइल ऐप या MP Mobile App Download करना होगा  आगे चलकर  know your result का चयन करने के बाद उसमे अपना रोल नंबर डाले व आवेदन क्रमांक डालकर विद्यार्थी अपना  रिजल्ट चेक कर सकते है । 

 

 





You may also like


Add Comment

Leave a Comment