क्या अभी तक कोई भी सेफ नहीं है कब तक... इस तरह Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी
×

Govtsarkarivacancy

क्या अभी तक कोई भी सेफ नहीं है कब तक... इस तरह Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

क्या अभी तक कोई भी सेफ नहीं है कब तक... इस तरह Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

By Interestingfacts / Apr 22, 2022 / Latest Jobs

coronavirus alert: जल्दी से सबका वैक्सिनेशन नहीं हुआ तो यह वायरस का म्यूटेशन रोकना मुश्किल होगा

Source (स्रोत)

दिल्ली में आजकल लगातार बढ़ते मामलों के बीच वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अब यह पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है कि हर आदमी का वैक्सिनेशन  जल्द से जल्द कराया जाए। इससे नए वायरस का म्यूटेशन रुकेगा या नहीं या और आगे आने वाले दिनों में खतरा कम होगा या नहीं । PTI के मुताबिक, जॉन हॉपकिन्स की एक वैज्ञानिक अमिता गुप्ता ने कहा है कि संक्रमण से हम तभी बच पाएंगे जब हर किसी को कोरोनावायरस से बचाव का टीका लग चूका हो ।

 

अमिता गुप्ता जॉन हॉपकिन्स में इंफेक्शियस डिजिज डिविजन की हेड हैं। उन्होंने कहा, "जब तक हर  किसी शख्स को Covid-19 से बचाव का टीका नहीं लग जाता जब तक कोई भी सेफ नहीं है।"

Source (स्रोत)

अमिता गुप्ता ने कहा, "भारत सहित दुनियाभर में अभी सबको टीका नहीं लग पाया है। उदाहरण के तौर पर अगर अफ्रीका की बात करे तो वहां 20% से भी कम आबादी को टीका लगा है। अफ्रीका में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां 2% से भी कम लोगों को टीका लगाया गया है।"

यह कोरोना वैक्सिनेशन कितना जरूरी है, इस बात पर जोर देते हुए अमिता गुप्ता ने Omicron का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन पिछले साल नवंबर में अफ्रीका और बोत्सवाना से शुरू हुआ था। इसकी वजह वैक्सिनेशन में कमी रही।

उन्होंने यह भी कहा, "सिर्फ कुछ देशों में ही फुली वैक्सिनेशन कराना काफी नहीं है। हर देश में हेल्थ वर्कर्स और जिन लोगों को ज्यादा जोखिम है उन्हें वैक्सीन देना होगा तभी इस महामारी को रोका जा सकता है।"

Source (स्रोत)





You may also like


Add Comment

Leave a Comment