How will top students of Education World India get admission in NIMHANS?
×

Govtsarkarivacancy

How will top students of Education World India get admission in NIMHANS

How will top students of Education World India get admission in NIMHANS

By Interestingfacts / May 24, 2022 / Latest News

एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की तालिका में टॉप करने वाले छात्रों को NIMHANS में दाखिला कैसे मिलेगा?

 

मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान के राष्ट्रीय संस्थान। संक्षेप में, NIMHANS। बैंगलोर स्थित इस प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान को 2022-23 की एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया (EWI) रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। EWI शैक्षणिक संस्थानों और कॉलेजों की रैंकिंग बॉडी है। यह हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी करता है। इस साल की रैंकिंग में EWI ने NIMHANS को 1126 अंक दिए हैं।

 

अब अगर आप NIMHANS में इसके बारे में पढ़ने या जानने के लिए google जा रहे हैं, तो रुक जाइए। हम आपके लिए यह काम करते हैं। हम बताते हैं कि यह संस्थान छात्रों को क्या प्रदान करता है, यहां प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड क्या है, शुल्क संरचना क्या है, आदि।

 

क्या पढ़ाई करी जा सकती है?

मेंटल हेल्थ और न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में काम करने वाले NIMHANS को इंस्टिट्यूट ऑफ नैशनल इंपॉर्टेंस का दर्जा प्राप्त है कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित ये संस्थान NIRF की रैंकिंग के अनुसार

 पुरे देश का चौथा बेस्ट मेडिकल इंस्टिट्यूट है.

 

NIMHANS four तरह के अलग-अलग विषय ऑफर करता है.. इनमें PhD, Post Graduate Degree/Diploma कोर्स है, Post Doctoral Fellowship और Super Speciality कोर्स में शामिल है

 

PhDकोर्स करने के लिए कैंडिडेट का पोस्ट ग्रैजुएट होना अनिवार्य है और वो भी मांगे गए सब्जेक्ट में. कैंडिडेट को NET JRF का पेपर भी पास करना होगा. NIMHANS में PhD करने के लिए क्लीनिकल साइकोलॉजी, बायोफिजिक्स जैसे 20 विषय का ऑप्शन उम्मीदवार के पास होता है.. लेकिन कैंडिडेट को NIMHANS द्वारा आयोजित एंट्रेंस टेस्ट भी पास करना होगा.

 

Post Graduate degree/diplomaकोर्स करने के लिए अलग-अलग कोर्स की अलग एलिजिबिलिटी है. जैसे कि MD Psychiatry का कोर्स करने लिए MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है. M.Sc Psychiatry Nursing में डिग्री करने के लिए कैंडिडेट का B.Sc Nursing होना अनिवार्य है और उसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होना भी जरुरी  है.

 

ऐसे ही हर कोर्स की अपनी अलग डिमांड होती है. अगर आप योग्य हैं तो लागू कर सकते है. और इन सब के अलावा NIMHANS एंट्रेंस टेस्ट भी पास करना होगा.. कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर सब चेक किया जा सकता है.

 

Post Doctoral Fellowshipकोर्स के लिए कैंडिडेट को अपने विषय के अनुसार अलग-अलग एबिलिटी का होना होगा. इस कैटेगरी में एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए कैंडिडेट को इंस्टिट्यूट की वेबसाइट को भेजना  होगा. फीस स्ट्रक्चर हर विषय का अलग-अलग है.

 

Super Specialityकोर्स के लिए भी कैंडिडेट को अपने विषय के अनुसार अलग-अलग एलिजिबिलिटी पर खरा उतरना होगा. जैसे DM (Doctor of Medicine) in Neurology में कोर्स करने के लिए MD होना अनिवार्य है. सुपर स्पेशिएलिटी कोर्स के लिए भी फीस हर विषय की अलग-अलग होती है. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पूरी जानकारी चेक की जा सकती है.





You may also like


Add Comment

Leave a Comment