CBSE Exams: बढ़ते कोरोना पर सरकार ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाएंगी? यहाँ जानिए आगे क्या हैं विकल्प
×

Govtsarkarivacancy

CBSE Exams: Will the CBSE 10th and 12th exams be canceled by the government on the rising corona? Know here what are the next options

CBSE Exams: Will the CBSE 10th and 12th exams be canceled by the government on the rising corona? Know here what are the next options

By Interestingfacts / Apr 23, 2022 / Latest News

CBSE Exams: बढ़ते कोरोना पर सरकार ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाएंगी? यहाँ जानिए आगे क्या हैं विकल्प  

 

CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पर भी कोरोना के चलते संकट के खतरा बन ने लगा हैं. अगर बढ़ते कोरोना के मामलों में तेजी आगे भी जारी रहती है तो सरकार का सीबीएसई  बोर्ड  एग्जाम को लेकर क्या होगा  फैसला ? 

देश के बहुत से  हिस्सों में एक बार फिर कोरोना मामलों में बढ़ावा  देखने को मिल रहा है. कोरोना की बढ़ती मार से देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में  भी वर्दी हुई  है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए  एक बार फिर से पाबंदियों  पर विचार किया जा रहा है. देश के बहुत से  हिस्सों में एक बार फिर से मास्क को लागु  कर दिया गया है.   

इन सबके बीच सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पर खतरे की  स्थिति बानी हुई  है. कुछ दिनों में एग्जाम होने वाले हैं और कोरोना के मामलों में तेजी बढ़ रही  है. ऐसे में सरकार का क्या फैसला लेना होगा ? क्या कोरोना इसी तरह बढ़ता रहा  तो सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल की जा सकती हैं, इसको लेकर बहुत से  स्टूडेंट के मन में सवाल आ रहा  रहा है. 

अगर कोरोना मामलों में ऐसे ही तेजी लगातार बढ़ती रहती  है तो क्या सरकार एग्जाम कैंसिल भी कर सकती या नहीं ? फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित करने के बारे में कोई  भी विकल्प पर विचार करने जैसी संभावना  नहीं  है, क्योंकि एग्जाम में बहुत ज्यादा वक्त भी नहीं बचा हुआ  है. 

इस साल भारत  में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में करवाने  का फैसला लिया गया था. वे  छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन सबके  मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर  किए जाएंगे. हालांकि इस पॉलिसी इस बार सीबीएसई द्वारा खत्म किए जाने का फैसला लिया  गया है, इसके लिए बोर्ड ने संशोधित सिलेबस भी जारीकर दिया  है. 

हलांकि स्थिति ये है कि ऐसे बढ़ते कोरोना के बीच परीक्षा को बोर्ड होम सेंटर पर कराया जाए या किसी दूसरे सेंटर पर. अब  पूरी संभावना है कि बोर्ड परीक्षाएं होम सेंटर पर ही कराई जाएं. क्युकी अगर कोरोना की स्थिति ज्यादा होती है तो एग्जाम को ऑनलाइन करवाया  जा सकता है. 

इस से पहले  एक ऑप्शन ये भी है कि एग्जाम ऑफलाइन ही कराए जाएं, . ऐसे में एग्जाम के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुए बहुत जरूरी बातो  का पालन करना अनिवार्य होगा. एग्जाम के दौरान कड़े प्रतिबंध लगाए जायेंगे , जिससे किसी स्टूडेंट को  खतरा न हो. 

Source





You may also like


Add Comment

Leave a Comment