CBSE Board Exam: 26 अप्रैल से शुरू होगी 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं, इस बार बोर्ड द्वारा किए गए हैं ये बड़े बदलाव
×

Govtsarkarivacancy

CBSE Board Exam: 10th and 12th board exams will start from 26th April, this time these big changes have been made by the board

CBSE Board Exam: 10th and 12th board exams will start from 26th April, this time these big changes have been made by the board

By Interestingfacts / Apr 25, 2022 / Latest News

CBSE Board Exam: 26 अप्रैल  से शुरू होगी 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं, इस बार बोर्ड द्वारा किए गए हैं ये बड़े बदलाव 

 

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10 वीं तथा  12 वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल २०२२ से शुरू होने वाली  है. सीबीएसई बोर्ड की  जिला प्रभारी, इंदु शर्मा ने बताया कि जिलें में १८ से ज्यादा परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. बोर्ड की ओर से सभी परीक्षा सेंटरों को गाइड लाइन का पालन करने  के आदेश दिए हैं. उन्होंने साफ़ खा है  कि इस बार बोर्ड एग्जाम में बच्चों का सब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा और परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित होगी. 

जिला प्रभारी इंदु शर्मा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा सेंटरों को आदेश जारी कर दिए हैं कि परीक्षा कैसे आयोजित करनी  है, ओपनिंग टाइम से लेकर सभी तैयारी रखनी है . बच्चों को परीक्षा कक्ष में परीक्षा देते समय अपना एडमिट कार्ड, आइकार्ड व आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा. प्रभारी इंदु शर्मा ने  बताया कि डिजिटल घड़ी जैसे अन्य उपकरणों को परीक्षा सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति बिलकुल भी नहीं होगी. 

 

फोटोकॉपी की नहीं पड़ेगी जरुरत 

अबकी बार बैंक लाकर से सीधे ही पेपर परीक्षा सेंटर तक पहुंचेगा. इसके लिए स्कूल के स्टाफ व बोर्ड की टीम आनलाइन ऐप के जरिए एक- दूसरे से कनेक्ट रहेंगे ताकि कोई अनहोनी न हो . ऐसे में स्कूल में पेपर की फोटोकापी करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्युकी  कोरोना काल के दौरान पहले सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी  थी और उस समय ऑनलाइन से जारी हुए पेपर का स्कूल का फोटोकापी से प्रिंट निकाला गया था. ऐसे में चालू होने में टाइम ज्यादा लग गया था आधे से एक घंटे तक का विलंब हुआ था.इसी बात को  देखते हुए बोर्ड ने ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा लेने का फैसला किया  है.  

 

दो शिक्षक रहेंगे तैनात 

परीक्षा सेंटर पर एक कमरे में 18 बच्चों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है. सीबीएसई बोर्ड के दिए आदेशानुसार  कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा देने वाले बच्चों पर निगरानी रखने के लिए एक परीक्षा कक्ष में एक महिला अध्यापक  व एक पुरुष अध्यापक  की तैनाती रहेगी

 





You may also like


Add Comment

Leave a Comment