CBSE term 2 exam को लेकर एक और बड़ी खबर, compartment से लेकर रिजल्ट तक के लिए जारी किये गए ये निर्देश
×

Govtsarkarivacancy

CBSE term 2 exam को लेकर एक और बड़ी खबर, compartment से लेकर रिजल्ट तक के लिए जारी किये गए ये निर्देश

CBSE term 2 exam को लेकर एक और बड़ी खबर, compartment से लेकर रिजल्ट तक के लिए जारी किये गए ये निर्देश

By Interestingfacts / May 07, 2022 / Latest News

CBSE term 2 exam को लेकर एक और बड़ी खबर, compartment से लेकर रिजल्ट तक के लिए जारी किये गए ये निर्देश

दिल्ली। इन दिनों CBSE term 2 exam चल रहे है और इसी वक्त सभी छात्र अपने- अपने एग्जाम में व्यस्त हैं। एग्जाम के बीच में ही CBSE Board के द्वारा कुछ जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें बोर्ड के द्वारा covid के कारण परीक्षा ना देने वाले छात्रों के result से लेकर compartment exam को लेकर तक नए अपडेट दिए गए हैं। चलिए जानते हैं वे अपडेट क्या है यह-
 
CBSE Board के द्वारा बताया गया कि CBSE term 2 exam में अगर कोई भी छात्र कोरोना संक्रमित हो जाता है और एग्जाम नहीं दे पाता है, तो उस छात्र को term 1 exam के आधार पर ही नंबर दे दिए जाएंगे और उसी आधार पर उसका रिजल्ट भी तैयार कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही बोर्ड के द्वारा यह भी बताया गया है कि CBSE Term 2 exam में अगर 10th बोर्ड के छात्रों की कंपार्टमेंट आती है, तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा तभी शामिल हो सकता है , जब उन्हें इस श्रेणी में रखा जाए। यानी कि बोर्ड class 10th में किन्हीं दो विषयों में कंपार्टमेंट आने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति देता है, वही Class 12th में न केवल एक विषय में कंपार्टमेंट आने पर फिर से परीक्षा देने का ऑप्शन देता है।
आपको यह बता दें कि corona के मामलों को देखते हुए CBSE Board के द्वारा स्कूलों और परीक्षा केंद्रों को यह सख्त निर्देश दिए हैं, कि सभी नियमों की कड़ाई से पालन किया जाए और कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिए।  
 ।
 




You may also like


Add Comment

Leave a Comment